सोलोमन द्वीप: प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन को आग लगाई, पीएम को हटाने की मांग

author-image
एडिट
New Update
सोलोमन द्वीप: प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन को आग लगाई, पीएम को हटाने की मांग

प्रशांत महासागर में स्थित सोलोमन द्वीप पर प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों ने संसद की बिल्डिंग और एक पुलिस स्टेशन में आग लगा दी। यहां लोग प्रधानमंत्री को हटाए जाने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए आंसू गैस के गोलो छोड़ने पड़े। हालात पर काबू पाने के लिए राजधानी होनिआरा में 36 घंटे के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है।

36 घंटे का लॉकडाउन लगाया गया

घटना के दौरान कई प्रदर्शनकारियों ने लूटपाट भी की।देश में भारी तनाव है। प्रधानमंत्री मनास्‍सेह सोगावरे ने बुधवार देर शाम देश के नाम संबोधन में राजधानी में लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया। बताया जा रहा है कि इस द्वीप समूह के सबसे अधिक आबादी वाले द्वीप मलैटा के लोग राजधानी पहुंच गए और उन्‍होंने कई घरेलू मुद्दों पर अपना गुस्‍सा जताया।

मलैटा के डेवलपमेंट न होने पर जताई नाराजगी

मलैटा के लोगों ने विकास की दौड़ में पीछे रह जाने पर भी नाराजगी जताई। साल 2019 में ताइवान के साथ संबंध तोड़कर चीन के साथ औपचारिक संबंध बनाने पर सोलोमन द्वीप काफी दबाव का सामना कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान हिंसा करने वालों की तलाश की जाएगी और आगे यह न हो इसके लिए प्रयास किया जाएगा। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

solomon islands police station burned parliament building protests